आईपीएल के कमिश्नर ललित मोदी की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आज बीसीसीआई के सभी बड़े अधिकारी मिलेंगे। जाहिर है ललित मोदी और आईपीएल विवाद पर भी इस मुलाकात में चर्चा होगी ... आईपीएल एक भारतीय टूर्नामेंट और इसमें कोई भी बाहरी टीम शामिल नहीं है। ऐसे में आबुधाबी में आईटी जांच का कोई तुक नहीं बनता है। खेल खेल में आईपीएल अब धीरे-धीरे विवादों में घिरता जा रहा है। थरूर, मोदी और कोच्ची टीम के बीच छिड़ी जंग के बाद अब आयकर विभाग ने आईपीएल दफ्तर पर छापा मारा.. मुंबई में बानखेड़े स्टेडियम बीसीसीआई बिल्डिंग के आईपीएल दफ्तर में आयकर विभाग की टीम जांच के लिए पहुंची। इस बीच आयकर विभाग ने आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी को भी समन जारी किया। बीसीसीआई बिल्डिंग के चौथे माले पर आईपीएल का दफ्तर पर पूछताछ की गई । जहां आईपीएल से जुड़े तमाम कागजात हैं। आयकर विभाग अब आईपीएल से जुड़े तमाम कागजात खंगाल रहा है। आयकर विभाग की टीम आईपीएल टीमों की फंडिंग को लेकर भी जांच करेगी। टैक्स चोरी करने के शक के आधार पर आयकर विभाग की टीम जांच के लिए पहुंची। आयकर विभाग की टीम ने धारा 131 के तहत ये जांच कर रही है। वहीँ आयकर विभाग की टीम ने आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी से पूछताछ की। वहीं मुंबई के फोर सीजंस होटल में मोदी के निजी कमरे को आयकर विभाग ने सील कर दिया है। कमरे में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। आयकर विभाग की टीम आईपीएल में लगे विदेशी पैसों की भी जांच कर रही है। पूरे मामले में खेल तो पीछे रह गया है औऱ राजनीति शुरु हो गई है अब इन्हे कोई समझाए कि अरे भाई खेल को खेल रहने दो अखाड़े औऱ राजनीति का मैदान नही बनाए
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
इश्क किया चीज़ है ख़बर न थी हमको
इश्क किया चीज़ है ख़बर न थी हमको अब ग़ालिब तेरे शहर ने जीना सिख़ा दिया
-
एक गीत की वो आवाज़ जो जब किसी हिन्दुस्तानी के कानो मैं पड़ती है तो उसे बड़ा सुकून देती है भारतीय संगीत की दुनिय...
-
नज्में १- अपने सजदों के निशां नूर-ए-नजर पर छोड़ दिये मैंने वो दो फूल भी न ला सका मेरी मजार पर २- अफराद(बहुत ज्यादा) नही...
-
जब कोई ख्याल दिल से टकराता है ॥ दिल ना चाह कर भी , खामोश रह जाता है ॥ कोई सब कुछ कहकर , प्यार जताता है॥ कोई कुछ ना कहकर भी , सब बोल जात...
No comments:
Post a Comment