Monday, April 19, 2010

विवादों के थरुर



पूर्व विदेशराज्य मंत्री शशि थरुर का विवादों से चोली दामन का साथ रहा है । शशि थरुर यूपीए सरकार में 11 महीने रहे...मंत्री बनने के बाद शशि का ये छठा विवाद है...जिसके बाद उनको विदेश राज्य मंत्री की कुर्सी से हाथ धोना पड़ा ।
1-थरुर का पहला विवाद
शशि थरुर सबसे पहले विवादों में तब आए जब सरकार के खर्च घटाओं अभियान के दौरान वो पांच सितारा होटल में ठहरे हुए थे । जिसके बाद उनकों तुरंत होटल खाली करना पड़ा ।
2-थरुर का दूसरा विवाद
सरकार के खर्च घटाओं अभियान के दौरान मंत्रियों के विमान की लक्जरी क्लास में यात्रा करने पर लगी पाबंधी पर थरुर ने टि्वटर पर इकोनोमी क्लास को कैटल क्लास कहा....
3-थरुर का तीसरा विवाद
थरुर ने कहा लोगों को गांधी जयंती पर छुट्टी मनाने के बजाय काम करना चाहिए..
4-थरुर का चौथा विवाद
थरुर ने सरकार की वीजा नीतियों की सार्वजनिक तौर पर आलोचना की ..उन्होने यहा तक कह डाला कि 26/11 को मुंबई हमले के हमलाबर और हेडली वीजा लेकर नही आए
5-थरुर का पांचवा विवाद
थरुर ने नेहरु की विदेश नीति की सार्वजनिक तौर आलोचना की इसके बाद थरुर कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष जनार्दन द्विवेदी ने बकायदा कांग्रेस दफ्तर में बुलाकर पार्टी की नीति समझाई औऱ उन्हे चुप रहने की नसीहत दी
6-थरुर का छटा विवाद
थरुर का छटा विवाद तब सामने आया जब आईपीएल कामिश्नर ललित मोदी ने टि्वटर पर कोच्चि टीम के शेयर धारकों के नाम खोले जिनमें थरुर की महिला मित्र सुनंदा पुष्कर का भी नाम है..मोदी की टूवीट से उठा ये विवाद थरुर को काफ़ी मंहगा पड़ा ...उन्हें अपना मंत्री पद गवाकर अपनी महिला मित्र को फ़ायदा पहुचाने की कीमत चुकानी पड़ी






Friday, April 16, 2010

मोदी नही फफूंदी है




आईपीएल के कमिश्नर ललित मोदी की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आज बीसीसीआई के सभी बड़े अधिकारी मिलेंगे। जाहिर है ललित मोदी और आईपीएल विवाद पर भी इस मुलाकात में चर्चा होगी ... आईपीएल एक भारतीय टूर्नामेंट और इसमें कोई भी बाहरी टीम शामिल नहीं है। ऐसे में आबुधाबी में आईटी जांच का कोई तुक नहीं बनता है। खेल खेल में आईपीएल अब धीरे-धीरे विवादों में घिरता जा रहा है। थरूर, मोदी और कोच्ची टीम के बीच छिड़ी जंग के बाद अब आयकर विभाग ने आईपीएल दफ्तर पर छापा मारा.. मुंबई में बानखेड़े स्टेडियम बीसीसीआई बिल्डिंग के आईपीएल दफ्तर में आयकर विभाग की टीम जांच के लिए पहुंची। इस बीच आयकर विभाग ने आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी को भी समन जारी किया। बीसीसीआई बिल्डिंग के चौथे माले पर आईपीएल का दफ्तर पर पूछताछ की गई । जहां आईपीएल से जुड़े तमाम कागजात हैं। आयकर विभाग अब आईपीएल से जुड़े तमाम कागजात खंगाल रहा है। आयकर विभाग की टीम आईपीएल टीमों की फंडिंग को लेकर भी जांच करेगी। टैक्स चोरी करने के शक के आधार पर आयकर विभाग की टीम जांच के लिए पहुंची। आयकर विभाग की टीम ने धारा 131 के तहत ये जांच कर रही है। वहीँ आयकर विभाग की टीम ने आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी से पूछताछ की। वहीं मुंबई के फोर सीजंस होटल में मोदी के निजी कमरे को आयकर विभाग ने सील कर दिया है। कमरे में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। आयकर विभाग की टीम आईपीएल में लगे विदेशी पैसों की भी जांच कर रही है। पूरे मामले में खेल तो पीछे रह गया है औऱ राजनीति शुरु हो गई है अब इन्हे कोई समझाए कि अरे भाई खेल को खेल रहने दो अखाड़े औऱ राजनीति का मैदान नही बनाए

अमर वाणी




मुलायम सिंह यादव डान हैं,ये कहना है समाजवादी पार्टी के पूर्व महासचिव अमर सिंह का। अमर सिहं ने देवरिया में एक रैली को संबोधित करते हुए सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव पर जमकर निशाना साधा। और अमर सिंह को डॉन कह डाला.जब कभी मुलायम पर कोई तीखी टिपप्णी करता था तो उसे अमर सिंह ही जबाब देते थे क्यो कि उस वक्त मुलायम बहुत ही सीधे इंसान थे लेकिन आज वही सीधे इंसान अमर के लिए डॉन बन गये है

इश्क किया चीज़ है ख़बर न थी हमको

इश्क किया चीज़ है ख़बर न थी हमको अब ग़ालिब तेरे शहर ने जीना सिख़ा दिया